Rajasthan: चुरू में कैंटर और टाटा सफारी की भिड़ंत, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Last Updated 04 Dec 2024 10:43:58 AM IST

चुरू जिले की सरदारशहर तहसील के बुकनसर फंटा के पास कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।


दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा रात तीन बजे हनुमानगढ़ रोड मेगा हाईवे पर बुकनसर फंटा के पास हुआ। टाटा सफारी हनुमानगढ़ की तरफ जा रही थी और हनुमानगढ़ की तरफ से कैंटर आ रहा था, दोनों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि टाटा सफारी के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने क्रेन बुलाई व सफारी में फंसे दो लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद निकला गया।

सरदारशहर थाना के अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने अपनी खुद की गाड़ी में बिठाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं तीन गंभीर घायलों को बीकानेर रेफर किया गया, जहां बीच रास्ते में ही एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं दो लोग घायल हैं, जिनका इलाज राजकीय अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों में राणासर बिकान निवासी कमलेश (26), डूंगरगढ़ के रीड़ी निवासी नंदलाल (23), राकेश (25), राजासर बिकान के पवन (33) और सीकर निवासी धनराज शामिल हैं।
 

आईएएनएस
चुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment