Naresh Meena Slapped SDM: थप्पड़बाज नरेश मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, SDM के साथ की थी मारपीट; राजस्थान में हंगामा
राजस्थान के टोंक में वोटिंग के दौरान उप-खंड मजिस्ट्रेट(SDM) को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को आखिरकार पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने समरवता गांव से उसे गिरफ्तार किया है।
|
टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीना पर कल मतदान केंद्र पर एसडीएम अमित चौधरी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने का आरोप है।
एसपी टोंक, विकास सांगवान ने कहा, "हमने उनसे कहा कि कानून को हाथ में न ले और अपने आपको समर्पित कर दे। उनका मन नहीं था लेकिन उन्हें पुलिस के आगे झुकना पड़ा। उन पर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए...उन पर पुराने मामले भी दर्ज थे उनकी रिपोर्ट मांगवाई गई है। 50-60 लोगों को हिरासत में लिया गया है और बाकि लोग जो भी इसमें शामिल होंगे उन्हें पकड़ा जाएगा।"
वहीं नरेश मीणा के गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों ने समरावता गांव के बाहर स्टेट हाईवे पर आग लगा दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और समर्थकों की भीड़ को तितर-बितर किया। नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों द्वारा अवरुद्ध की गई सड़क को भी पुलिस ने खाली करा लिया है।
#WATCH टोंक, राजस्थान: पुलिस ने नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों द्वारा अवरुद्ध की गई सड़क को खाली कराया। pic.twitter.com/MpWbqLVLAX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2024
बता दें कि बुधवार को देवली-उनियारा सीट पर हो रहे उप चुनाव के दौरान प्रत्याशी ने एक मतदान केंद्र पर SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था।
नरेश मीणा का आरोप था कि चुनावी प्रक्रिया में ईवीएम मशीन पर उनका चुनाव चिन्ह सही ढंग से नहीं दिखाई दे रहा था, और यह धुंधला दिख रहा था। इस मुद्दे को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद नरेश मीणा ने आपा खोते हुए एसडीएम को थप्पड़ मार दिया।
इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, वाहनों में आगजनी की गई, पुलिस पर पथराव किया गया और 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
मतदान केंद्र के बाहर भड़की हिंसा में करीब 60 दोपहिया और 18 चार पहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिसकर्मियों ने देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में धरने पर बैठे मीणा और उनके समर्थकों को हटाने की कोशिश की।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) परिषद ने कलम बंद हड़ताल का आह्वान किया जिसके कारण सुबह कुछ समय के लिए सरकारी कामकाज प्रभावित रहा।
मीणा के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित चार मामले दर्ज किए गए।
| Tweet |