Rajasthan By-Election Voting: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में लगभग 69.29 फीसदी वोटिंग

Last Updated 14 Nov 2024 10:13:39 AM IST

राजस्थान में विधानसभा की सात सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान में लगभग 69.29 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। अधिकारियों ने बताया कि मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण और सफल रहा।


मतगणना 23 नवंबर को होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के समय संभावित मतदान का प्रतिशत 69.29 दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को मतदान दस्तावेजों की जांच के बाद ही मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे।

विधानसभा की इन सात सीट में सबसे ज्यादा मतदान खींवसर क्षेत्र में हुआ। खींवसर सीट पर सर्वाधिक 75.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे शुरू हुआ।

महाजन ने बताया कि कुछ मतदान केन्द्रों पर शाम छह बजे के बाद भी मतदाताओं की कतारें लगी थीं और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदाता मतदान के लिए पहुंचने लगे थे।

बुधवार रात तक के आंकड़ों के अनुसार, खींवसर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 75.62 प्रतिशत और दौसा में सबसे कम 62.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

आंकड़ों के मुताबिक, रामगढ़ में 75.27 प्रतिशत, चौरासी में 74.1 प्रतिशत, सलूम्बर में 67.01 प्रतिशत, झुंझुनू में 65.8 प्रतिशत और देवली उनियारा में 65.1 मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम और समावेशी चुनाव के निर्देशानुसार विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के साथ व्यापक और नियमित रूप से तैयारियों की समीक्षा की गई।

अधिकारी ने बताया कि पहली बार मतदान केन्द्र के बाहर से भी सीधा प्रसारण और पर्यावरण अनुकूल ‘ग्रीन एंड क्लीन’ पोलिंग बूथ की संकल्पना को साकार किया गया।

उन्होंने बताया कि पहली बार मतदान करने वाले युवाओं सहित अन्य मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर प्रमाण-पत्र दिए गए और पौधारोपण करवाया गया। महाजन ने बताया कि सात विधानसभा क्षेत्रों के 1,915 मतदान केन्द्रों में से 1,170 पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग करवाई गई।

मतदान के दौरान तकनीकी त्रुटियों के कारण एक बैलट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट और 13 वीवीपैट बदले गए।

अधिकारियों के अनुसार, मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। हालांकि देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में एक निर्दलीय उम्मीदवार द्वारा चुनावी ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी (एसडीएम) को कथित तौर पर थप्पड़ मारने की घटना भी हुई है।

राज्‍य की जिन सात सीटों पर उपचुनाव हुआ उन पर कुल 69 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 10 महिलाएं और 59 पुरुष हैं।

इन सात सीटों पर कुल 19.37 लाख मतदाता हैं। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए नौ हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया।

वर्तमान में 200 सीट वाली राज्य विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के 114 विधायक, कांग्रेस के 65, भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के तीन, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के दो, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) का एक और आठ निर्दलीय विधायक हैं।

 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment