RBSE 10th, 12th Result 2023: राजस्थान बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, इस Link पर रखें नजर
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(RBSE) ने अलग-अलग कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करना शुरू कर दिए हैं।
![]() |
इसी कड़ी में राजस्थान बोर्ड ने कल यानी 17 मई को 8वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए हैं, वहीं बोर्ड अब जल्द ही 5वीं, 10वीं, और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करने जा रहा है।
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जो बच्चे शामिल हुए हैं, उनका रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड रिजल्ट की घोषणा आज 18 मई या फिर कल भी जारी कर सकती है। हालांकि, बोर्ड की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।
राज्य शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा करेंगे जिसके बाद मार्कशीट ऑनलाइन चेक करने के लिए उपलब्ध होंगी।
रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
बता दें कि रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी।
बता दें कि राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से 13 अप्रैल तक और 12वीं की परीक्षा 09 मार्च से 12 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थीं।
रिजल्ट डेट और टाइम के संबंध में किसी भी अपडेट के लिए समय लाईव के साथ बने रहें।
| Tweet![]() |