राजस्थान में 'कानून' का सम्मान नहीं : भाजपा

Last Updated 08 Jun 2022 05:01:48 PM IST

राज्यसभा चुनाव के तैयारियों के बीच भाजपा विधायक चंद्रकांता मेघवाल को पांच साल पुराने मामले में राजस्थान पुलिस ने नोटिस देकर थाने में तलब किया है। इसको लेकर भाजपा ने निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि राजस्थान में कानून के शासन का कोई सम्मान नहीं है।


राजस्थान में 'कानून' का सम्मान नहीं : भाजपा

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने ट्वीट किया, राजस्थान में कानून के शासन का कोई सम्मान नहीं है। राज्यसभा चुनाव को प्रभावित करने के इरादे से एक दलित महिला विधायक के खिलाफ गैरकानूनी कार्रवाई निंदनीय है।

भाजपा ने इस कदम को एक दलित महिला के खिलाफ गैरकानूनी कार्रवाई करार दिया।

राजस्थान पुलिस ने विधायक मेघवाल को 2017 में दर्ज एक मामले में नोटिस जारी कर उन्हें जांच में सहयोग करने को कहा है। सूत्रों ने कहा कि मेघवाल जयपुर में बीजेपी की ओर से की गई बाडाबंदी में शामिल हैं।

पूनिया ने मंगलवार को ट्वीट किया, कांग्रेस नैतिक रूप से राज्यसभा चुनाव हार गई है और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मामलों में कार्रवाई के नाम पर भाजपा विधायक को डराने-धमकाने की दुर्भावनापूर्ण साजिश रच रहे हैं। आग से मत खेलो गहलोत साहब। चुनाव 10 जून को संपन्न होंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment