कश्मीर में आतंकियों के शिकार बैंक मैनेजर राजस्थान निवासी थे
कश्मीर में आतंकियों की टारगेट किलिंग का शिकार होने वाले बैंक मैनेजर राजस्थान के निवासी थे।
![]() बैंक मैनेजर विजय कुमार की जम्मू कश्मीर के कुलगाम में हत्या |
आतंकियों ने बैंक में घुसकर उन्हें गोलियों से भून दिया। बैंक मैनेजर विजय कुमार हनुमानगढ़ जिले के नोहर थाना क्षेत्र के भगवान गांव के रहने वाले थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनकी हत्या की निंदा की है।
विजय कुमार कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा स्थित एलाकी देहाती बैंक (ईडीबी) में मैनेजर थे। हमले के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और अर्ध सैनिक बल की एक संयुक्त टीम ने आतंकियों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी।
आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आतंकियों ने दो दिन पहले ही एक हिंदू टीचर की हत्या कर दी थी। इसके बाद विजय कुमार को मारा गया। विजय कुमार की चार माह पहले ही शादी हुई थी। उनके पिता ओमप्रकाश बेनीवाल सरकारी स्कूल में टीचर हैं। विजय कुमार की मौत के बाद सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर शोक जताया है।
गहलोत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में कार्यरत हनुमानगढ़, राजस्थान के निवासी विजय कुमार की आतंकियों द्वारा हत्या घोर निंदनीय है। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवार को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं। एनडीए सरकार कश्मीर में शांति बहाल करने में असफल रही है।
केन्द्र सरकार कश्मीर में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। हमारे नागरिकों की इस तरह आतंकियों द्वारा हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
| Tweet![]() |