राजस्थान के बैंक मैनेजर की कुलगाम में आतंकियों ने की हत्या, गहलोत बोले- पीएम मोदी कश्मीर में शांति बहाल करने में विफल

Last Updated 02 Jun 2022 03:33:15 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में बैंक प्रबंधक के रूप में कार्यरत राजस्थान के मूल निवासी विजय कुमार की निर्मम हत्या की कड़ी आलोचना की।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार को आतंकवादियों ने विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी, घाटी में हिंदुओं पर तीन दिनों में यह दूसरा लक्षित हमला है।

सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार से यहां के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, "जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में कार्यरत राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी विजय कुमार की आतंकवादियों द्वारा हत्या अत्यंत निंदनीय है। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवार को साहस देने की प्रार्थना करता हूं।"

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा, "एनडीए सरकार कश्मीर में शांति बहाल करने में विफल रही है। केंद्र सरकार को कश्मीर में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। आतंकवादियों द्वारा हमारे नागरिकों की इस तरह की हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"


घाटी में एक मई से तीसरी बार किसी गैर-मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की हत्या की गई है। वहीं, पिछले एक महीने में लक्षित हत्या का यह आठवां मामला है।

अधिकारियों ने बताया कि विजय कुमार दक्षिण कश्मीर जिले में इलाकाई देहाती बैंक की अरेह मोहनपोरा शाखा में प्रबंधक थे। वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

आतंकवादियों ने इलाकाई देहाती बैंक की अरेह शाखा में प्रवेश किया और कुमार को गोली मार दी, जो बैंक प्रबंधक के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे थे। अस्पताल ले जाते समय उन्होंने अंतिम सांस ली।

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के निवासी कुमार का हाल ही में कुलगाम में पोस्टिंग हुआ था।

इस घटना की नेशनल कांफ्रेंस और भारतीय जनता पार्टी सहित कई राजनीतिक दलों ने निंदा की है।

राजस्थान के हनुमानगढ़ से नाता रखने वाले कुमार ने एक सप्ताह पहले ही कुलगाम शाखा में काम करना शुरू किया था। वह पहले केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और भारतीय स्टेट बैंक के सह-स्वामित्व वाले बैंक की कोकरनाग शाखा में कार्यरत थे।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

आंतकवादियों ने दो दिन पहले 31 मई को जम्मू के सांबा जिले की हिंदू शिक्षिका रजनी बाला की कुलगाम जिले के गोपालपुर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले 12 मई को राहुल भट की बडगाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

आईएएनएस/भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment