कांग्रेस का 'चिंतन शिविर': सीएम गहलोत बोले- राजस्थान को निशाना बना रही है बीजेपी

Last Updated 04 May 2022 01:13:49 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि 'भाजपा जानबूझकर राजस्थान को निशाना बना रही है।'


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

उन्होंने यह बात लेक सिटी में 13-15 मई तक होने वाले कांग्रेस के 'चिंतन शिविर' की व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए उदयपुर पहुंचने के बाद कही।

अशोक गहलोत ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा, "भाजपा जानबूझकर राजस्थान को निशाना बना रही है और इसलिए जोधपुर में हिंसा हुई। उन्हें राजस्थान को निशाना बनाने के लिए अपने उच्चाधिकारियों से आदेश मिल रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "हमने स्मार्ट तरीके से कोविड से लड़ाई लड़ी, हमारी बीमा पॉलिसी और शिक्षा मॉडल ने देश में एक रोल मॉडल स्थापित किया है। हम एक करोड़ लोगों को पेंशन दे रहे हैं और पीएम से सभी को सामाजिक सुरक्षा देने की मांग की है। इस मॉडल की सफलता से चिंतित भाजपा की नजर राजस्थान पर है।"

उन्होंने हिंसा को 'छोटी घटना' करार देते हुए कहा, 'अब चीजें नियंत्रण में हैं।'

राजस्थान प्रभारी अजय माकन और सांसद के.सी. वेणुगोपाल भी बुधवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को उदयपुर पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पहले से ही शहर में हैं। गोविंद सिंह डोटासरा ने माकन और वेणुगोपाल की अगवानी की।

कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव और राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए तीन दिवसीय विचार-मंथन सत्र आयोजित कर रही है।

झीलों की नगरी कहे जाने वाले उदयपुर शहर में कांग्रेस का चिंतन शिविर 13 से 15 मई तक होना है। शिविर में पार्टी के 400 नेताओं के शामिल होने का अनुमान है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि चिंतन शिविर में कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य, सांसद, राज्य प्रभारी, महासचिव व प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इन नेताओं के 12 मई को उदयपुर पहुंचने की संभावना है, शिविर में कई प्रस्ताव भी पारित होने की उम्मीद है।
 

आईएएनएस/भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment