राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ में 3 बजे तक करीब 45 फीसदी वोटिंग

Last Updated 17 Apr 2021 12:12:13 PM IST

राजस्थान के राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ इन तीन सीटों पर शनिवार को हो रहे उपचुनाव में 7.45 लाख से अधिक मतदाता अपने मतदान अधिकार का उपयोग कर रहे हैं।


राजस्थान में राजसमंद, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा एवं चुरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीटों के लिये आज उपचुनाव में अपरान तीन बजे तक लगभग 45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन तीनों सीटों पर अपराहन तीन बजे तक 44.89 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान राजसमंद में 47.58, सहाड़ा में 44.16 एवं सुजानगढ़ में 43.16 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले।

इन तीनों सीटों पर मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ और मतदान की शुरुआत काफी धीमी रही और पहले घंटे में लगभग पांच प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि मतदान के दो घंटे में नौ बजे तक करीब 11 प्रतिशत एवं ज्ञारह बजे 23.18, दोपहर बारह बजे तक 29.82 एवं मध्यान एक बजे तक 35.60 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग किया।

इस दौरान शुरु में कुछ ईवीएम मशीनों में मामूली गड़बड़ी की शिकायतों को छोड़कर कहीं से भी अप्रिय खबर नहीं मिली है। 

वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बावजूद लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और धीरे धीरे लोग अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्रों पर आकर अपना वोट डाल रहे हैं। इससे मतदान के तीन-चार घंटों बाद मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लाइनें लग गई। इस दौरान सुरक्षा एवं कोरोना से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।

उल्लेखनीय है कि सत्तारुढ़ कांग्रेस, विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) तथा कुछ अन्य दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों सहित इन तीनों सीटों पर कुल 27 उम्मीदवार अपने चुनावी भाज्ञ आजमा रहे हैं।

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment