राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ साढे दस हजार से अधिक कोरोना के नये मामले

Last Updated 18 Apr 2021 07:48:20 PM IST

राजस्थान में वैिक महामारी कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बढता जा रहा है और रविवार को इसके नये मामलों का आंकड़ा दस हजार को पार कर गया वही इससे 42 लोगों की और मौत हो गई।


राजस्थान में रविवार को रिकॉर्ड तोड़ साढे दस हजार से अधिक कोरोना के नये मामले

चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले  24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 514 नये मामलें सामने आये। इससे राज्य में  इसके मरीजो की संख्या भी बढकर चार लाख 14 हजार 869 पहुंच गई। हालांकि अब तक तीन लाख 44 हजार 331 मरीज ठीक हो चुके है।

राज्य में इससे पिछले 24 घंटों मे 42 लोगों की जान चली गई। जिससे कोरोना से मरने वालो की संख्या बढकर 3151 पहुंच गई।

नये मामलो मे सर्वाधिक 1963 राजधानी जयपुर मे सामने आये। इससे जयपुर मे अब तक कोरोना मरीजों की संख्या बढकर 75 हजार 739 हो गई। जोधपुर में 1695 , कोटा मे 1116, उदयपुर मे 1001, भीलवाडा मे 550 एव अलवर मे 546 नये मामले सामने आये। राज्य के करीब दो दर्जन जिलों मे 100 से अधिक नये मामलें सामने आये।  राज्य में नये मामलों से सक्रिय मरीजो की संख्या बढकर 67 हजार 387 पहुंच गई । मरीजो के ठीक होने की दर मे गिरावट भी आई और एक दिन मे सक्रिय मरीजो की संख्या 7388 बढ गई।

राज्य में अब तक 77 लाख 60 हजार 82 लोगो की जांच की गई।

कोरोना की दूसरी लहर पर नियांण पाने के लिए राज्य मे सोमवार सुबह पांच बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगा रखा है।

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment