इंडिया ओपन में अनुपमा उपाध्याय, तनीषा-अश्विनी दूसरे दौर में
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय और प्रियांशु राजावत को इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट (India Open Super 750 Badminton Tournament) के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा सिर्फ किरण जॉर्ज ही जीत हासिल कर दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।
नई दिल्ली : महिला युगल मैच के दौरान रिटर्न लगाती अश्विनी पोनप्पा। |
वहीं महिला वर्ग में पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन अनुपमा उपाध्याय जबकि महिला युगल में तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी दूसरे दौर में पहुंच गयी हैं। अल्मोड़ा की 19 साल की अनुपमा ने हमवतन रक्षिता श्री को 21-17, 21-18 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। अनुपमा का सामना अब पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन और छठी वरीय जापान की तोमोका मियाजाकी से होगा।
पिछले महीने सैयद मोदी इंटरनेशनल खिताब जीतने वाले लक्ष्य को पहले दौर के मैच में चीनी ताइपे के चुन यि लिन से 15-21 10-21 से पराजय झेलनी पड़ी जबकि प्रियांशु को दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी जापान के कोडाइ नराओका ने 21-16, 20-22, 21-13 से हराया। वहीं प्रणय को चीनी ताइपै के सू लि यांग ने 16-21, 21-18, 21-12 से मात दी।
महिला युगल में तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने काव्या गुप्ता और राधिका शर्मा को 21-11, 21-12 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। वहीं रूतुपर्णा और स्वेतापर्णा पांडा ने थाईलैंड की पी ऐमवारीस्रीसाकुल और सरिसा जानपेंग को 7-21, 21-19, 21-14 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। मिश्रित युगल में ए सूर्या और अमृता प्रमुथेश की जोड़ी ने के तरुण और श्री कृष्णा प्रिया कुदारावल्ली को 21-14, 21-15 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
महिला एकल में आकषर्ि कश्यप को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग ने 21-17, 21-13 से हराया। मालविका बंसोड को दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी चीन की हान युइ ने 21-16, 21-11 से हराया। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और ओलंपिक चैंपियन कोरिया की अन सि यंग ने चीनी ताइपै की चियू पिन चियान को 22-20, 21-15 से शिकस्त दी।
विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और ओलंपिक चैंपियन कोरिया की एन. से यंग ने चीनी ताइपे की चियू पिन-चियान को 22-20, 21-15 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की जबकि ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन ने ताइपे के ही यू जेन ची को 16-21, 21-11, 21-13 से हराया।
| Tweet |