Corona Vaccination: सीएम गहलोत ने लिखा PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- 18 से ऊपर के लोगों को भी लगे वैक्सीन

Last Updated 07 Apr 2021 11:53:48 AM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वैश्विक महामारी कोरोना पर प्रभावी नियांण के लिए अठारह वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरु कराने का आग्रह किया है।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

गहलोत ने मंगलवार रात मोदी को पत्र लिखकर यह आग्रह किया। उन्होंने मोदी से आग्रह किया है कि केन्द्र सरकार देश में तेजी से फैल रहे कोविड-19 संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एकीकृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) निर्धारित करे और 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों के लिए टीकाकरण प्रारंभ कराए।

मुख्यमंत्री बढ़ते कोरोना के आंकड़ों को लेकर चिंतित हैं और वह प्रदेश में इसकी रोकथाम के लिए किये जा रहे उपायों एवं व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए हैं। वह लोगों से बार बार अपील कर रहे हैं कि वह कोरोना के प्रति सावधान रहे और मास्क पहने एवं इसके नियमों का पूरा पालन करे।

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment