मुख्यमंत्री ने मेजर बढासरा की शहादत पर शोक जताया
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद होने पर गहरा शोक जताया.
![]() |
गहलोत ने जम्मू कश्मीर में आंतककारियों से मुकाबला करते शहीद हुए सीकर जिले के कूदन गांव निवासी मेजर सुरेन्द्र बढासरा की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
गहलोत ने अपने संवदेना सन्देश में कहा कि देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले इस जांबाज की शहादत सदैव अमर रहेगी तथा इससे नयी पीढ़ी को राष्ट्र की रक्षा के लिए समर्पित होकर सेवा करने की प्रेरणा मिलेगी.
उन्होंने शहीद की आत्मा को शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की ईर से कामना की है.
गौरतलब है मेजर सुरेन्द्र बढासरा तीन मई की रात कुपवाडा में आंतकवादियों से मुठभेड के दौरान घायल हो गये थे. उनका दिल्ली के सैनिक अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां कल रात अन्तिम सांस ली.
Tweet![]() |