All Party Meeting: सर्वदलीय बैठक में AIMIM को नहीं मिला निमंत्रण, ओवैसी ने PM मोदी से की ये अपील

Last Updated 24 Apr 2025 03:25:23 PM IST

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि संसद में सदस्यों की संख्या पर गौर किए बिना सभी राजनीतिक दलों को पहलगाम सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित किया जाए।


हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने बुधवार रात केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू से बात की और उन्हें बताया गया कि केंद्र सरकार केवल ‘‘पांच या 10 सांसदों’’ वाले राजनीतिक दलों को आमंत्रित करने पर विचार कर रही है।

ओवैसी ने कहा कि जब उन्होंने सवाल किया कि कम सांसदों वाले दलों को क्यों नहीं आमंत्रित किया जाएगा, तो केंद्रीय मंत्री ने जवाब दिया कि बैठक ‘बहुत लंबी’ हो जाएगी और उन्होंने ‘मजाक’ किया कि एआईएमआईएम नेताओं की ‘‘आवाज वैसे भी बहुत तेज है।’’

ओवैसी ने पोस्ट में कहा, ‘‘आपकी अपनी पार्टी (भाजपा) का बहुमत नहीं है। चाहे वह एक सांसद वाली पार्टी हो या 100, दोनों भारतीय नागरिकों द्वारा चुनी गई हैं और ऐसे महत्वपूर्ण मामले पर उनकी बात सुनी जानी चाहिए। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि राष्ट्रीय मुद्दा है। सब की बात सुनी जानी चाहिए। मैं नरेन्द्र मोदी से आग्रह करता हूं कि इसे वास्तविक सर्वदलीय बैठक बनाएं, संसद में एक सांसद वाली भी हर पार्टी को आमंत्रित किया जाना चाहिए।’’

केंद्र सरकार आज शाम होने वाली बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानकारी देगी और उनके विचार सुनेगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह बैठक में नेताओं को जानकारी देंगे तथा सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

ओवैसी ने कहा कि यह भाजपा या किसी अन्य पार्टी की आंतरिक बैठक नहीं है, बल्कि आतंकवाद और आतंकवादियों को पनाह देने वाले देशों के खिलाफ एक मजबूत और एकजुट संदेश देने के लिए सर्वदलीय बैठक है।

उन्होंने कहा, ‘‘क्या नरेंद्र मोदी सभी दलों की चिंताओं को सुनने के लिए अतिरिक्त एक घंटा नहीं दे सकते?’’

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकवादियों के हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।
 

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment