Bangla New Year 2025: बांग्ला नव वर्ष पर सुवेंदु अधिकारी ने की पूजा, मुर्शिदाबाद की घटना पर जताई चिंता

Last Updated 15 Apr 2025 09:48:46 AM IST

बांग्ला नव वर्ष के अवसर पर पश्चिम बंगाल के विपक्षी दल नेता सुवेंदु अधिकारी ने पूर्वी मेदिनीपुर के तमलुक में एक मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने नव वर्ष की शुरुआत को खास बताते हुए अपनी आस्था और विश्वास को साझा किया।


साथ ही, उन्होंने मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुई एक हिंसक घटना पर गहरी चिंता जताई और सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

सुवेंदु अधिकारी ने तमलुक के मंदिर में विधि-विधान से पूजा की और बांग्ला नव वर्ष को नए अवसरों का प्रतीक बताया।

उन्होंने कहा, “आज बांग्ला नव वर्ष का पहला दिन है। मैंने इस पवित्र दिन पर मंदिर में पूजा करके अपने नए साल की शुरुआत की है। यह मेरे लिए नया खाता खोलने जैसा है।”

उन्होंने लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए एकता और समृद्धि की कामना की।

हालांकि, इस मौके पर सुवेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद जिले की एक दुखद घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने दावा किया कि वहां हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “मुर्शिदाबाद की स्थिति बहुत दयनीय है। वहां एक हिंदू पिता और उनके बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनका गला काटा गया है। यह साफ दिखाता है कि हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है।”

उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की और राज्य सरकार से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की।

सुवेंदु ने आरोप लगाया कि मुर्शिदाबाद में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं शांति और सौहार्द को नुकसान पहुंचाती हैं। साथ ही, उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

इस अवसर पर तमलुक में उनके साथ कई स्थानीय लोग और समर्थक भी मौजूद रहे। बांग्ला नव वर्ष के इस मौके पर मंदिर में भक्तों की भीड़ देखी गई, जहां लोग नए साल की शुरुआत के लिए प्रार्थना करने पहुंचे थे। सुवेंदु ने सभी से एकजुट होकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का आह्वान किया।

आईएएनएस
तमलुक


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment