पंजाब के जालंधर में BJP नेता मनोरंजन कालिया के घर पर रात 1.30 बजे से ग्रेनेड हमला, पुलिस जांच शुरू

Last Updated 08 Apr 2025 09:47:23 AM IST

पूर्व मंत्री व भाजपा नेता मनोरंजन कालिया (Manoranjan Kalia) के घर पर ग्रेनेड अटैक होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, बीती देर रात 1.30 के करीब ऑटो में व्यक्तियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।


पंजाब के जालंधर में BJP नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमला

घटना की सूचना मिलते ही देर रात पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, एसपी-2 सुखविंदर सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी और भाजपा नेता घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस कमिश्नर द्वारा घटना की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं मनोरंजन कालिया ने कहा कि उनके घर पर जब देर रात 1.30 बजे घर के बरामदे में धमाका हुआ, तो उन्हें लगा कि शायद ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने से धमाका हुआ है, लेकिन जब उन्हें लोगों ने बताया कि ग्रेनेड अटैक हुआ है, तो देखा कि धमाके से घर का दरवाजा टूट गया और गाड़ी डैमेज हो गई।

फॉरेंसिक टीम को सूचना दे दी गई है, उनके आने पर मामले की जांच की जाएगी। कालिया के घर पर अटैक होने की सूचना मिलने पर भाजपा प्रधान सुशील शर्मा, शीतल अंगुराल सहित कई नेता मौके पर पहुंचे। कालिया ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने गनमैन को थाने पर सूचना देने के लिए पुलिस को भेजा। घटना थाने से महज 150 मीटर दूरी पर हुई है।

कालिया ने कहा कि पहले उनके घर के पास पीसीआर की टीम तैनात रहती थी, लेकिन अब उसे हटा दिया गया है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें ई-रिक्शा में सवार कुछ व्यक्तियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि 1 बजे उन्हें विस्फोट होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम के साथ अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास के एरिया को सील कर दिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटना से सैंपल ले लिए हैं, लेकिन पुलिस कमिश्नर ने ग्रेनेड अटैक की पुष्टि नहीं की है। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

भाजपा प्रधान सुशील शर्मा ने कहा कि ई-रिक्शा में सवार व्यक्तियों द्वारा कालिया के घर पर ग्रेनेड अटैक किया गया। इस घटना से खिड़कियों के शीशे और दरवाजा टूट गए और उनकी गाड़ी डैमेज की गई। सुशील शर्मा ने कहा कि ग्रेनेड अटैक पंजाब में पहली बार नहीं हुआ, इससे पहले अमृतसर में ग्रेनेड अटैक का मामला सामने आ चुका है, लेकिन अब भाजपा के सीनियर नेता के घर पर ग्रेनेड अटैक किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस कमिश्नर सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में 2 लोग दिखाई दे रहे हैं।

घटना के दौरान कालिया घर पर सोए हुए थे। इस दौरान लोगों में धमाके से दहशत का माहौल पाया गया और उन्होंने घटना की सूचना कालिया को दी। जिसके बाद उन्होंने देखा तो घर पर काफी नुकसान हो गया। अभी तक घटना की सूचना किसी संगठन ने नहीं ली है। शीतल अंगुराल ने कहा कि पूर्व मंत्री के घर पर ग्रेनेड अटैक निंदनीय है। भाजपा नेता कभी इन घटनाओं से नहीं डरती। जालंधर शहर में कुछ दिनों पहले एक बार फिर से ग्रेनेड अटैक की घटना सामने आई है। पंजाब पहले ही इन घटनाओं को झेल चुका है, लेकिन अब दोबारा से पंजाब के माहौल को खराब करने की साजिश रची जा रही है।

आईएएनएस
जालंधर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment