Mumbai: गैंगस्टर के इशारे पर हत्या की साजिश रचने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, 7 पिस्टल बरामद

Last Updated 03 Apr 2025 10:19:37 AM IST

मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने एक बड़े गैंगस्टर के इशारे पर शहर में हत्या की साजिश रचने आए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


डीएन नगर पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 55, 61(2) और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके से 7 पिस्टल, 21 जिंदा कारतूस, मोबाइल हैंडसेट, दो सिम कार्ड और एक डोंगल बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों को एक बड़े गैंगस्टर के निर्देश पर मुंबई में किसी नामचीन व्यक्ति की हत्या करने के लिए भेजा गया था। क्राइम ब्रांच को गोपनीय सूचना मिली थी कि यह गिरोह मुंबई में सक्रिय है और हत्या की योजना बना रहा है। हाल की दो गोलीबारी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने इस सूचना को गंभीरता से लिया। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बाद एक विशेष टीम गठित की गई और जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गिरोह का एक सदस्य अंधेरी के प्लैटिनम होटल में ठहरने वाला है। इसके आधार पर पुलिस ने होटल के कमरा नंबर 16 में छापा मारा और पांच आरोपियों को हिरासत में लिया। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री बरामद हुई।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने हत्या की पूरी योजना बना ली थी और इसके लिए हथियारों का इंतजाम भी कर लिया था।

क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि एंटी एक्सटॉर्शन सेल बड़े उद्योगपतियों, चर्चित हस्तियों और अन्य लोगों को मिलने वाली धमकियों पर कार्रवाई करती है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी घटना को टाल दिया गया। जांच में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

पुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि यह गैंगस्टर कौन है और उसका नेटवर्क कितना फैला हुआ है। आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि साजिश के पीछे के मकसद और अन्य संलिप्त लोगों का पता लगाया जा सके।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment