गुजरात : बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 18 मजदूरों की मौत; CM भूपेंद्र पटेल ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

Last Updated 01 Apr 2025 04:30:16 PM IST

गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा जीआईडीसी इलाके में स्थित एक पटाखा गोदाम में मंगलवार को भीषण आग लगने से 18 लोगों की मौत हो गई।


गुजरात के बनासकांठा में मंगलवार को हुए हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दुख जताया है। इसके साथ ही सीएम पटेल ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 4 लाख और घायलों को 50,000 रुपए के मुआवजे की घोषणा की। 

सीएम भूपेंद्र पटेल ने इस दुखद हादसे पर दुख जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''डीसा में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से श्रमिकों की मौत की घटना हृदय विदारक है। इस दुःख की घड़ी में मेरी हार्दिक संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। मैं इस आपदा में राहत, बचाव एवं उपचार कार्यों के संबंध में प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं। प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि घायलों को शीघ्र और उचित उपचार मिले। राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि प्रदान करेगी। मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर मृतक श्रमिकों की आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।''

गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से मध्य प्रदेश के 18 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि, कई घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। डीसा नगर पालिका के अग्निशमन कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों में जुट गए।

डीसा तालुका पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि गोदाम में मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। घायलों की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है।

आग इतनी भयावह थी कि फैक्ट्री का स्लैब भी टूटकर गिर गया, जिसके कारण बचाव कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई। स्लैब गिरने से घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया, "सुबह हमें डीसा के औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़े विस्फोट की सूचना मिली। अग्निशमन विभाग तुरंत मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। घायल श्रमिकों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।"

बनासकांठा एसपी अक्षय राज मकवाना ने जानकारी दी कि इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। यह धमाका एक गोदाम में हुआ, जो अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था। प्रशासन ने स्टॉकिस्ट को क्रैकर्स का स्टॉक रखने की अनुमति नहीं दी थी, फिर भी गोदाम में पटाखों का भंडारण किया गया था। इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने गोदाम मालिक को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

गुजरात के बनासकांठा में एक पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से मध्य प्रदेश के 18 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि, कई घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी गुजरात के बनासकांठा हादसे पर शोक जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''गुजरात के बनासकांठा स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से मध्य प्रदेश के श्रमिकों की असामयिक मृत्यु तथा गंभीर घायल होने का दुखद समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त करता हूं। प्रदेश सरकार घायल श्रमिकों व मृतकों के परिजनों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। दुर्घटना के संबंध में गुजरात सरकार के साथ सतत संपर्क किया जा रहा है। बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति, शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को त्वरित स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।''

मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''गुजरात के बनासकांठा स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए दर्दनाक हादसे में मध्य प्रदेश एवं गुजरात के कुछ कामगारों के हताहत होने के समाचार से मन द्रवित है। इस दुःखद घड़ी में मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवारों को इस पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।''

 

आईएएनएस
बनासकांठा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment