Nagpur Violence: महाराष्ट्र CM ने कहा, नागपुर हिंसा के नुकसान की भरपाई वसूलेंगे दंगाइयों से

Last Updated 23 Mar 2025 08:39:47 AM IST

Nagpur Violence: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि नागपुर हिंसा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई संपत्तियों की कीमत दंगाइयों से वसूली जाएगी और भुगतान नहीं करने पर उनकी संपत्तियों को जब्त कर बेचा जाएगा।


फडणवीस ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण करने के बाद अब तक 104 दंगाइयों की पहचान की गई है और कानून के अनुसार 12 नाबालिगों सहित 92 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

फडणवीस ने कहा, मध्य नागपुर के इलाकों में सोमवार को हुईंिहसा के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का निर्धारित दौरा प्रभावित नहीं होगा। गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे फडणवीस ने कहा, पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेरी सरकार तब तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक पुलिस पर हमला करने वाले तत्वों का पता नहीं चल जाता और उनसे सख्ती से निपटा नहीं जाता। दंगों में विदेशी या बांग्लादेशी हाथ होने के बारे में टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगा, क्योंकि जांच जारी है। उन्होंने कहा,ंिहसा का कोई राजनीतिक पहलू नहीं है।

फडणवीस ने कहा, इस घटना को ‘खुफिया विफलता’ नहीं कहा जा सकता, लेकिन इसे (खुफिया जानकारी एकत्रित करना) बेहतर तरह से किया जा सकता था। उन्होंने कहा, दंगाइयों ने महिला कांस्टेबलों पर पत्थर फेंके थे। मुख्यमंत्री ने कहा, उनके (महिला कांस्टेबल) साथ छेड़छाड़ नहीं की गई।

हिंसा में घायल एक व्यक्ति की मौत

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में इस सप्ताह की शुरुआत में हुईंिहसा में घायल हुए 40 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार को एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि इरफान अंसारी की आईजीजीएमसीएच में दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर मौत हो गई। उन्होंने कहा, अंसारी को गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अंसारी सोमवार रात करीब 11 बजे घर से नागपुर रेलवे स्टेशन से इटारसी के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए निकले थे। यह इलाकांिहसा से प्रभावित था।

भाषा
नागपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment