बेलगावी में होली के जश्‍न में डूबे युवा

Last Updated 15 Mar 2025 06:27:15 AM IST

बेलगावी में युवाओं ने होली के त्योहार को पूरे उत्साह के साथ मनाया और रंगों में डूब गए।


बेलगावी में होली के जश्‍न में डूबे युवा

बेलगावी के जिला आयुक्त मोहम्मद रोशन और पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. भीमाशंकर गुलेड़ ने अपने परिवार के साथ मिलकर होली का आनंद लिया।

एसपी के घर पर भी होली की धूम रही। दोनों अधिकारी रंगों से सराबोर होकर उत्सव में शामिल हुए और खुशी-खुशी मस्ती करते नजर आए।

जिला परिषद के सीईओ राहुल शिंदे भी इस मौके पर रंग खेलते हुए मस्ती में डूबे दिखे।

जिला आयुक्त मोहम्मद रोशन ने हिंदी गानों पर जमकर नृत्य किया, जिससे उत्सव का जोश और बढ़ गया।

अधिकारियों ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर इस त्योहार को खास बनाया और सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।

इसके अलावा, पत्रकार और मीडिया के लोग भी होली के जश्न में शामिल हुए।

उन्होंने एक-दूसरे को रंग लगाया, नृत्य किया और उत्सव के माहौल को और रंगीन बनाया। हर तरफ खुशी और उमंग का माहौल था। बेलगावी में होली का यह उत्सव सभी के लिए यादगार बन गया। लोग आपस में मिलकर रंगों के साथ मस्ती करते रहे और त्योहार की खुशियां बांटते रहे।

इस मौके पर सभी ने एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया।

आईएएनएस
बेलगावी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment