Saif Ali Khan Attack: सैफ के हमलावर को थाने से बाहर ले गई पुलिस, पांच घंटे बाद लाई वापस

Last Updated 22 Jan 2025 07:20:53 AM IST

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शरीफुल शहजाद को मुंबई पुलिस मंगलवार को पांच घंटे के लिए थाने से बाहर ले जाने के बाद बांद्रा थाने वापस लाई।


पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी को मंगलवार शाम करीब चार बजे पुलिस बाहर लेकर गई थी, और करीब पांच घंटे बाद उसे पुनः थाने लाया गया। हालांकि, इस बीच पुलिस आरोपी को क्यों और कहां ले गई थी, इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

सैफ अली खान पर हमले के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी। इस मामले में आगे की जांच जारी है। बांद्रा थाने में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार कर मुंबई पुलिस ने बीते दिनों कोर्ट में पेश किया था, जहां से अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 35 से अधिक टीमों का गठन किया था।

पुलिस ने अभिनेता पर हमले के आरोपी शहजाद के पास से वारदात के वक्त पहने कपड़े और ईयरफोन बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने कपड़ों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने उसके फोन से उसके माता-पिता का नंबर लेकर बांग्लादेश में फोन किया तो उन्होंने बताया कि आरोपी उनका बेटा है। इसके बाद आरोपी के बांग्लादेश कनेक्शन होने की बात सामने आई थी।

बता दें कि 16 जनवरी को सैफ पर उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में कई बार चाकू से हमला किया गया था। इस हमले में जख्मी होने के बाद सैफ लीलावती अस्पताल गए थे। उनकी सर्जरी भी हुई थी। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment