Modi Visit Jammu-Kashmir : PM मोदी जम्मू-कश्मीर में सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण जेड मोड़ टनल का करेंगे उद्घाटन

Last Updated 13 Jan 2025 08:29:43 AM IST

Modi Visit Jammu-Kashmir : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आज (सोमवार) होने वाले जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर पुंछ जिले में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मुख्य मार्गों पर विशेष नाके बंदी की गई है और वाहनों की जांच की जा रही है।


पुंछ भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास स्थित है, इसलिए  यहां पर सुरक्षा-व्यवस्था मजबूत करना भी महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र में यहां पिछले कुछ समय में आतंकवादी गतिविधियां भी देखने को मिली थीं।

पीएम मोदी सोनमर्ग श्रीनगर-लेह मार्ग पर स्थित जेड मोड़ टनल का उद्घाटन करेंगे, जो सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। इस सुरंग का उद्घाटन क्षेत्रीय विकास और कनेक्टिविटी में एक नई क्रांति ला सकता है, खासकर सर्दियों के मौसम के लिए। इसके साथ ही, यह क्षेत्र के पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को सुरंग के उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया था और सोनमर्ग में इसका निरीक्षण किया। उन्होंने सुरंग की खूबसूरत तस्वीरें और एरियल व्यू सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। सीएम अब्दुल्ला ने इस सुरंग के फायदे भी बताए, जिसमें विशेष रूप से पर्यटन और स्थानीय लोगों के लिए सर्दियों में यात्रा की सुगमता शामिल है।

जम्मू से सड़क के रास्ते अपनी कार से कश्मीर पहुंचे सतविंदर पाल सिंह ने बताया, "मैं अभी जम्मू से आ रहा था और रास्ते में देखा कि हर जगह सुरक्षा व्यवस्था बहुत कड़ी की गई है। यह कड़ी सुरक्षा इसलिए है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कश्मीर आ रहे हैं। इसी सिलसिले में सुरक्षा अलर्ट भी जारी किया गया है और गाड़ियों की तलाशी भी ली जा रही है। मुझे खुशी है कि जब भी कोई हमें रोकता है, हम रुकते हैं और अपनी गाड़ी की जांच करवाते हैं, क्योंकि यह हमारा कर्तव्य है। इसके अलावा, जो पुलिस बल हमारी सुरक्षा में तैनात है, वे 24 घंटे हमारी रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं।"

स्थानीय निवासी मोहम्मद फरीद मलिक ने बताया, "जैसा कि आप देख रहे हैं, जम्मू-कश्मीर के लोग इंतजार में हैं क्योंकि हमारे यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा होने वाला है। यह हमारे लिए खुशी की बात है। देश के सुरक्षा बलों ने हमेशा हमारे लोगों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई है और आज भी उनकी तैनाती जारी है। प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और यहां हर जगह सुरक्षाबल तैनात हैं, चाहे वह पुलिस हो, सीआरपीएफ हो, भारतीय सेना हो या सड़कों पर तैनात अन्य सुरक्षा एजेंसियां। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरी तरह से सजग रहें।"

आईएएनएस
पुंछ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment