Assam: असम के CM हिमंत सरमा ने मंत्रिमंडल का किया विस्तार, 4 नए मंत्रियों ने ली शपथ

Last Updated 07 Dec 2024 01:18:04 PM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया और चार मंत्रियों ने शपथ ली।


राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने चार नए मंत्रियों प्रशांत फूकन, कौशिक राय, कृष्णेंदु पॉल और रूपेश गोआला को मंत्री पद की शपथ दिलाई।

ये सभी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य मौजूद थे।

फूकन डिब्रूगढ़ से चार बार, पॉल पाथरकांडी से दो बार जबकि राय और गोआला क्रमशः लखीपुर और डूम डूमा से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।

फुकन और गोला क्रमशः ऊपरी असम चाय जिलों डिब्रूगाह और तिनसुकिया के का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि पॉल और राय दो बराक घाटी जिलों श्रीभूमि (पूर्व में करीमगंज) और कछार से हैं।

शर्मा अब 19 सदस्यीय मंत्रिपरिषद के प्रमुख हैं।
 

भाषा
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment