Milkipur By-Election Voting: मिल्कीपुर और इरोड सीट पर भी हो रहे उपचुनाव

Last Updated 05 Feb 2025 09:17:37 AM IST

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान के साथ ही उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर और तमिलनाडु की इरोड (पूर्व) विधानसभा सीट पर मतदान शुरू हो चुका है। सुबह सात बजे से ही वोटिंग जारी है। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं।




मिल्कीपुर और इरोड सीट पर भी हो रहे उपचुनाव

बात उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट की करें, तो यहां भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। यह सीट समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई थी।

समाजवादी पार्टी ने अवधेश प्रसाद को लोकसभा सीट फैजाबाद से चुनावी मैदान में उतारा था। इस चुनाव में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को पराजित कर शानदार जीत हासिल की थी। जिसके बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट खाली हो गई थी। अब इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने जहां अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, भाजपा ने चंद्रभानु पासवान पर दांव लगाया है।

लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट गंवाने के बाद भाजपा के लिए मिल्कीपुर उपचुनाव प्रतिष्ठा की सीट हो गई है। इस सीट से कुल 10 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

वहीं, तमिलनाडु की इरोड विधानसभा सीट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ईवीकेएस एलंगोवन के निधन के बाद खाली हुई थी। ईवीकेएस एलंगोवन का निधन पिछले साल (2024) 14 दिसंबर को हुआ था, जिसके बाद अब यहां पर उपचुनाव हो रहे हैं। दो साल के भीतर इरोड (पूर्व) में दूसरा उपचुनाव होने जा रहा है।

इससे पहले कांग्रेस विधायक थिरुमहान एवरा के निधन के बाद इस सीट पर 2023 में चुनाव हुआ था। इसके बाद उनके पिता ईवीकेएस एलंगोवन चुनाव जीते थे। वहीं, दिसंबर में ईवीकेएस एलंगोवन का निधन हो गया, जिसके बाद अब यहां पर उपचुनाव की स्थिति पैदा हुई है।

आईएएनएस
मिल्कीपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment