Delhi Election 2025: मल्लिकार्जुन खड़गे, केजरीवाल-अखिलेश ने मतदाताओं से की वोट डालने की अपील
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 70 सीटों पर वोटिंग जारी है। सुबह से वोटर मतदान केंद्रों पर अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे, केजरीवाल-अखिलेश ने मतदाताओं से की वोट डालने की अपील |
इस बीच, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मतदाताओं से वोट करने की अपील की है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। खड़गे ने लिखा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेरी दिल्ली की सम्मानित जनता से अपील है कि अपना कीमती वोट जरूर डालें। आपका एक वोट दिल्ली में बदलाव का प्रतीक साबित होगा। अगर दिल्ली को पहले जैसे विकास के पथ पर अग्रसर करना है तो उन लोगों को चुनें जिन्होंने दिल्ली के लिए सच में काम किया है। आपसे झूठे वादे कर आपको ठगा नहीं है। जिन लोगों ने टूटी सड़कें, गंदा पानी, जगह-जगह गंदगी और प्रदूषित हवा के लिए रत्ती भर भी कदम नहीं उठाया और केवल बहानेबाजी की, आपको ईवीएम पर बटन दबाने से पहले सोचना होगा कि वे आपकी कितनी चिंता करते हैं। जो लोग केवल नूरा कुश्ती कर सत्ता पर काबिज रहना चाहते हैं, वे आपके वोट के सही हकदार नहीं हैं। दिल्ली का भाईचारा, सौहार्द, उसकी समृद्धि, खुशहाली, और संपूर्ण समावेशी विकास सर्वोपरि है। आपको उसे चुनना चाहिए जिसने दिल्ली को तरक्की की राह पर पहुंचाया था। मैं अपने युवाओं से, खासकर पहली बार वोटिंग करने वाले नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि लोकतंत्र के इस उत्सव में आपका स्वागत है और मतदान में भाग जरूर लें।"
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, "प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है। आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं, यह आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है। अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है। आज हमें झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है। खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें।"
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "निर्भीक मतदान ही लोकतंत्र को शक्तिशाली बनाता है। अपने हक को पाने के लिए आगे आइए और एक-एक मत डालकर अपने भविष्य का रास्ता स्वयं बनाइए।"
| Tweet |