Hyderabad: तेलंगाना में तेज रफ्तार कार झील में गिरी, 5 युवकों की मौत; एक घायल

Last Updated 07 Dec 2024 12:10:07 PM IST

तेलंगाना के यदाद्री भुवनगिरी जिले के गांव जलालपुर में शनिवार तड़के एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा जिले के भूदान पोचमपल्ली में जलालपुर के पास शनिवार सुबह 4:30 बजे हुआ। दुर्घटना के समय कार में छह लोग सवार थे। हालांकि, उनमें से एक मणिकांठा कार की खिड़कियां तोड़कर सुरक्षित बच गया। सभी रात को अपने घरों से निकले थे और वे हैदराबाद से भूदान पोचमपल्ली जा रहे थे। ऐसा संदेह है कि घटना के समय वे शराब के नशे में थे।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस कर्मियों ने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से डूबे वाहन से शवों को निकालने में सफलता पाई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भुवनागिरी सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप देगी। एकमात्र जिंदा बचे मणिकांठा को फिलहाल निगरानी में रखा गया है।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान हैदराबाद के एलबी नगर निवासी वम्सि (23), दिग्नेश (21), हर्षा (21), बालू (19) और विनय (21) के रूप में हुई है। वहीं मणिकांठा (21) हादसे में सुरक्षित बच गया है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दुर्घटना के समय समूह शराब के नशे में था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
 

आईएएनएस
भुवनगिरी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment