अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर पर अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
![](/pics/article/badal-security__181911294.jpg) |
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि बादल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
उन्होंने कहा, “सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले के बाद हमने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। एक एआईजी, दो एसपी, दो डीएसपी सहित पौने 200 पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में उनकी सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है।”
उन्होंने आगे कहा, “यहां पर मैं एक बात बताना चाहूंगा कि हमारे मुलाजिम यशपाल सिंह ने सबसे पहले नारायण सिंह चौरा को नोटिस किया था। नारायण सिंह चौरा इससे पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रह चुका है।”
उन्होंने कहा, “नारायण सिंह चौरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। इसके अलावा, उसके पास से मिला हथियार भी बरामद कर लिया गया है। आगे हम इस मामले की गहन जांच करेंगे। हम आप सभी लोगों को आश्वस्त करते हैं कि जांच के दौरान इस मामले से जुड़े किसी भी पहलू को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने कहा, “अभी इस मामले में प्रारंभिक जांच हो रही है। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मैं एक बात कहना चाहूंगा कि पुलिस की सतर्कता की वजह से ही यह हमला नाकाम हुआ है। आगे हम इस मामले में पूछताछ भी करेंगे, तो पूरी स्थिति साफ हो जाएगी। अब सबकुछ जांच पर निर्भर करता है। जब जांच होगी, तभी यह साफ होगा कि आखिर इस घटना को क्यों अंजाम दिया गया।”
उन्होंने आगे कहा, “संगत से मैं यही अपील करना चाहूंगा कि वो इस शांति-व्यवस्था बनाए रखें। इसके साथ ही मैं आप लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वो आम लोग भी पुलिस की मदद करें, ताकि जांच में तेजी आए।”
हमला सुबह नौ बजे के करीब हुआ। उस समय सुखबीर सेवादार की भूमिका में मेन गेट पर तैनात थे। गेट पर दूसरी तरफ सुखदेव सिंह ढींडसा भी थे।
| | |
![](/themes/resp1/images/wa.png) |