संजय राउत के भाई सुनील राउत पर महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज

Last Updated 05 Nov 2024 09:40:03 AM IST

शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार और संजय राउत के भाई सुनील राउत के खिलाफ मुंबई के विक्रोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।


महिला पर विवादित टिप्पणी के चलते संजय राउत के भाई सुनील राउत पर मुकदमा दर्ज

सुनील राउत पर महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के चलते बीएनएस की धारा 79,351(2) और 356(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सुनील राउत पर आरोप हैं कि उन्होंने हाल ही में महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने शिवसेना शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार को "बकरी" कहकर संबोधित किया था। सुनील राउत ने एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान यह शब्द कहा था।

उन्होंने उपस्थिति लोगों ने हिंदी में बात करते हुए कहा था कि चुनाव की शुरुआत होने पर मैं देख रहा था कि मेरे सामने कौन खड़ा होने जा रहा है। उम्मीदवार टक्कर का होना चाहिए लेकिन किसी की मेरे सामने आने की हिम्मत नहीं हुई। जब बकरा बनाना चाहिए था तो उन्होंने मेरे गले में बकरी डाल दी। अब हम 20 तारीख को बकरी काटेंगे। उल्लेखनीय है कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में मतदान होने जा रहा है।

सुनील राउत ने दावा किया कि न सिर्फ वे चुनाव जीतेंगे, बल्कि मंत्री भी बनेंगे। हालांकि सुनील राउत को इस अमर्यादित भाषा के चलते विरोध का सामना करना पड़ा। विक्रोली विधानसभा चुनाव छेत्र के शिवसेना उम्मीदवार सुवर्ण करंजे ने इस मामले की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई।

सुनील राउत विक्रोली विधानसभा से तीसरी बार शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार हैं। जबकि शिवसेना शिंदे गुट ने सुवर्णा करंजे को अपना उम्मीदवार बनाया है। सुनील राउत का एक विवादित वीडियो भी सामने आया जिसमें वह कह रहे हैं कि मैं 10 साल से विधायक हूं। जब कोई उम्मीदवार नहीं मिला तो बकरी को लाकर मेरे सामने खड़ा कर दिया।

ज्ञात हो कि 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों पर एक चरण में ही वोटिंग होगी जिसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment