Ganderbal terror attack : गांदरबल में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले डॉक्टर के घर पहुंचे CM उमर

Last Updated 23 Oct 2024 08:38:52 AM IST

Ganderbal terror attack: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गांदरबल में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले डॉ. शाहनवाज डार के घर मंगलवार को पहुंचे और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की।


मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार चिकित्सक के बेटे की सिविल सेवा की शिक्षा और प्रशिक्षण से संबंधित सभी खर्च वहन करेगी। उनका बेटा अधिकारी बनना चाहता है।

अब्दुल्ला ने डॉ. डार के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए बडगाम के नाईदगाम गांव का दौरा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘डॉ. साहब के निधन से जो क्षति पहुंची है उसे पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन हम आपकी सहायता के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।’’

रविवार शाम को श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों ने चिकित्सक और छह मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

डॉ. डार को एपीसीओ इन्फ्राटेक नाम की कंपनी द्वारा सुरंग निर्माण स्थल पर तैनात किया गया था, जिसके लिए वे काम करते थे।

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment