Electoral Bond Case: चुनावी बॉण्ड मामले में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ जांच पर हाईकोर्ट की रोक

Last Updated 01 Oct 2024 09:28:09 AM IST

Electoral Bond Case: कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) ने सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और अन्य के खिलाफ चुनावी बॉण्ड योजना से संबंधित कथित अनियमितताओं की जांच पर रोक लगा दी। चुनावी बॉण्ड योजना अब रद्द हो चुकी है।


न्यायमूर्ति एम. नागप्रसन्ना ने भाजपा नेता नलिन कुमार कटील द्वारा दायर उस याचिका पर यह अंतरिम आदेश दिया, जिसमें उन्हें आरोपी के रूप में नामजद करने वाली प्राथमिकी को चुनौती दी गई है।

मामले की अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को होगी।

चुनावी बॉण्ड योजना से संबंधित शिकायत के बाद यहां की एक विशेष अदालत के निर्देश पर शनिवार को सीतारमण और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

केंद्रीय मंत्री सीतारमण, ईडी के अधिकारियों, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के पदाधिकारियों के खिलाफ कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment