कुलगाम में दो आतंकी ढेर, 5 सुरक्षाकर्मी घायल
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए जबकि चार सैन्यकर्मी और एक पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं।
कुलगाम में दो आतंकी ढेर, 5 सुरक्षाकर्मी घायल |
वहीं कठुआ जिले के एक गांव में हुई एक अन्य मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया।
आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया, आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस के संयुक्त बल ने शनिवार तड़के आदिगाम देवसर कुलगाम में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।
इसी दौरान वहां छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने गोलिया चलायी।
दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। वहीं चार सैन्यकर्मी और एक एएसपी घायल हो गए।
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकी संभवत: स्थानीय थे।
| Tweet |