Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: पुंछ की रैली में राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा- PM मोदी अब पहले की तरह नहीं रह गए...

Last Updated 23 Sep 2024 04:50:46 PM IST

लोकसभा में विपक्ष के नेता (LoP) और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और कहा कि अब वह बदल गए हैं।


राहुल गांधी ने कहा कि आज वह पहले वाले नरेंद्र मोदी नहीं रहे। हमने उन्हें मनोवैज्ञानिक रूप से पराज‍ित कर द‍िया है।


पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एनसी-कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों में भाजपा और आरएसएस के लोग नफरत और हिंसा फैलाते हैं। वे भाई को भाई से लड़वाते हैं। वे केवल नफरत फैलाना जानते हैं। उनकी राजनीति नफरत पर आधारित है। नफरत को नफरत से नहीं हराया जा सकता। इसे केवल प्यार से ही हराया जा सकता है। एक तरफ नफरत फैलाने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ हम हैं, जो प्यार की दुकान खोलना चाहते हैं। अपनी भारत यात्रा के दौरान हमने भारत के हर राज्य में प्यार की दुकान खोली।"

राहुल गांधी ने कहा,"आज के नरेंद्र मोदी पहले के मोदी की छाया भी नहीं हैं। वे कानून लाते हैं और हम उनका विरोध करते हैं और अब वे कानून पारित नहीं कर सकते। हमने नरेंद्र मोदी के मनोविज्ञान को हरा दिया है। जब लोकसभा चुनावों के दौरान उन पर दबाव आया, तो उन्होंने कहा कि वे 'बायोलॉज‍िकल' नहीं हैं और भगवान से सीधे जुड़े होने का दिखावा करने लगे। यह दर्शाता है कि हमने अपने प्यार से उनके नफरत को हराकर उन्हें मनोवैज्ञानिक रूप से तोड़ दिया है।"

राहुल गांधी ने कहा, "भारत में, राज्यों से केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाते हैं, राज्यों को दो भागों में विभाजित किया जाता है, लेकिन हमारे संवैधानिक इतिहास में कभी भी किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में नहीं बदला गया। आज आपका लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिया गया है। हम उन पर आपका राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए दबाव डालेंगे।"

कांग्रेस नेता ने कहा, "आज आपके सभी फैसले दिल्ली से लिए जाते हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि आपके फैसले जम्मू-कश्मीर में लिए जाएं। हम चुनाव से पहले राज्य का दर्जा चाहते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वे लोगों को क्षेत्र, भाषा और समुदाय के आधार पर बांटते हैं। वे गुज्जरों और पहाड़ियों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। हम सभी को साथ लेकर चलेंगे, सभी को उनके अधिकार देंगे और एक साथ आगे बढ़ेंगे।"

रोजगार को लेकर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पूरे देश में नरेंद्र मोदी केवल दो से तीन अरबपतियों की मदद करते हैं। उन्होंने अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर दिए। उन्होंने छोटे उद्योगों को खत्म कर दिया, इस वजह से जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश में रोजगार उपलब्ध नहीं है।’’

गांधी ने कहा, "कांग्रेस उम्मीदवार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं और एनसी हमारा समर्थन कर रही है। मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे एनसी उम्मीदवारों का समर्थन करें, चाहे वे कहीं भी चुनाव लड़ रहे हों।"

बता दें कि राहुल गांधी के साथ सुरनकोट में कांग्रेस की चुनावी रैली में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला भी शामिल हुए। अब्दुल्ला ने कहा, "भारत के भावी प्रधानमंत्री राहुल गांधी आज यहां हैं और हमारी लड़ाई भाजपा और आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत के खिलाफ है। उन्होंने पहले लोगों को धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश की और अब वे हमें समुदायों के नाम पर बांटना चाहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि मुसलमान घुसपैठिए हैं और वे बहुत सारे बच्चे पैदा करते हैं। वह हमारी हिंदू बहनों और बेटियों से कहते हैं कि मुसलमान उनका 'मंगलसूत्र' छीन लेंगे। हमने इस दुष्‍प्रचार से लड़ने के लिए हाथ मिलाया है। मैं भाजपा उम्मीदवार चौधरी अकरम से अनुरोध करता हूं कि वे चुनाव से हट जाएं और सुरनकोट में एनसी-कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करें। अगर आप नफरत को खत्म करना चाहते हैं, तो कांग्रेस को अपना वोट दें।"

अब्दुल्ला ने कहा, "राहुल गांधी कहते हैं कि वे नफरत की दुकान बंद करना चाहते हैं और हम उसमें यह भी जोड़ते हैं कि हम नफरत की नाव को डुबोना चाहते हैं।" उन्होंने मतदाताओं से इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार शाहनवाज चौधरी के पक्ष में मतदान की अपील की।

आईएएनएस
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment