हरियाणा सरकार ने ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले नूंह में मोबाइल इंटरनेट सेवा की बंद
Last Updated 22 Jul 2024 10:51:24 AM IST
हरियाणा सरकार ने ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई लोगों को एसएमएस भेजने की सेवाओं को 24 घंटे के लिए स्थगित करने का रविवार को आदेश दिया।
ब्रजमंडल परिक्रमा : इंटरनेट पर लगी रोक |
पिछले साल इस यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी।
हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अनुराग रस्तोगी के आदेश के अनुसार, जिले में इंटरनेट सेवा रविवार शाम छह बजे से सोमवार शाम छह बजे तक स्थगित रहेगी।
हरियाणा के अतिरिक्त डीजीपी-सीआईडी और एक उपायुक्त के ‘फीडबैक’ पर जारी आदेश में कहा गया है, नूंह जिले में तनाव, गड़बड़ी, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शांति तथा सौहार्द बिगाड़ने की आशंका है।
| Tweet |