केरल में तिरुवनंतपुरम से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक अस्पताल में 59 वर्षीय व्यक्ति दो दिन तक लिफ्ट के भीतर फंसा रहा।
सोमवार की सुबह जब लिफ्ट ऑपरेटर ने नियमित कामकाज के लिए लिफ्ट चालू की तो बुजुर्ग को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने बताया कि उलूर निवासी रवींद्रन नायर (59) शनिवार से यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज के ओपी ब्लॉक की लिफ्ट में फंसे हुए थे।
पुलिस ने बताया, ‘‘वह पहली मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट में चढ़े थे लेकिन उन्होंने दावा किया कि लिफ्ट नीचे आ गयी और खुली नहीं। वह मदद के लिए चिल्लाए लेकिन कोई नहीं आया। उनका फोन भी बंद था।’’
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह सामने आयी जब लिफ्ट ऑपरेटर ने नियमित कामकाज के लिए लिफ्ट चालू की।
पीड़ित व्यक्ति के परिवार ने रविवार रात को मेडिकल कॉलेज पुलिस में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल आया था।