Karnataka: फिल्मी अंदाज में पुलिस के काफिले पर हमला कर डकैती के आरोपी को छुड़ा ले गये बदमाश

Last Updated 29 Jun 2024 01:01:18 PM IST

कर्नाटक के गडग जिले में बिल्कुल किसी एक्शन फिल्म की तरह डकैती के एक आरोपी को उसके साथी छुड़ा ले गये। बदमाशों ने शनिवार तड़के पुलिस के काफिले पर हमला किया और अपने साथी के साथ भाग गये।


कर्नाटक में फिल्मी अंदाज में पुलिस के काफिले पर हमला कर डकैती के आरोपी को छुड़ा ले गये गैंगस्टर

पुलिस ने बताया कि कोपल जिले में गडग रेलवे ब्रिज के पास गिरोह के लोगों ने गंगावती पुलिस के काफिले पर हमला किया और आरोपी अमजद अली ईरानी के साथ फरार हो गये।

गंगावती शहर पुलिस को डकैती के एक मामले में ईरानी की तलाश थी।

पुलिस अधीक्षक बी.एस. नेमागौड़ा ने शनिवार को अस्पताल में घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात के बाद बताया कि बीती रात पुलिस की टीम ईरानी को गिरफ्तार कर गंगावती थाने ले जा रही थी। रास्ते में उसके साथियों ने पुलिस टीम पर हमला किया और आरोपी के साथ भागने में कामयाब रहे।

पुलिस हमले में शामिल लोगों पर कार्रवाई करेगी। अभी यह पुष्टि की जा रही है कि कितने हमलावर थे।

घटना में पुलिस की कार की खिड़की टूट गई और दरवाजे को भी क्षति पहुंची है।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हमला किस गैंग ने किया था।

एसपी नेमागौड़ा ने कहा, "हमें पता है कि उनके मन में कानून का डर कैसे पैदा किया जाना चाहिए। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

गैंग को पकड़ने के लिए जांच जारी है।

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment