जम्मू-कश्मीर में आपातकाल की याद में मनाया काला दिवस

Last Updated 25 Jun 2024 05:03:00 PM IST

जम्मू-कश्मीर भाजपा ने मंगलवार को दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में देश में आपातकाल लगाए जाने की याद में काला दिवस मनाया।


जम्मू-कश्मीर में आपातकाल की याद में मनाया काला दिवस

उत्तरी कश्मीर के गांदेरबल जिले और घाटी के अन्य जिलों में पार्टी ने काला दिवस मनाया। इस मौके पर अपने संबोधन में भाजपा नेताओं ने आपातकाल के कारण लोकतंत्र को हुए नुकसान पर प्रकाश डाला।

भाजपा नेताओं ने कहा कि आपातकाल और आपातकाल के बाद के ऐतिहासिक महत्व को याद रखना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और भविष्य में नागरिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए आपातकाल को याद रखना महत्वपूर्ण है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा, "काला दिवस मनाना भारतीय लोकतंत्र की विशेषता और सभी नागरिकों के अधिकारों व स्वतंत्रता की रक्षा के लिए निरंतर सतर्कता की आवश्यकता की याद दिलाता है।"

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment