Sanatan comment case : सनातन धर्म पर बयान देने के मामले में उदयनिधि स्टालिन बेंगलुरु कोर्ट में हुए पेश

Last Updated 25 Jun 2024 12:38:18 PM IST

Sanatan comment case : सनातन धर्म पर बयान को लेकर तमिलनाडु के युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) आज बेंगलुरु में विशेष अदालत में पेश हुए।


तमिलनाडु के युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन

अदालत ने सनातन धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी (Sanatan comment case) के संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता वी. परमेशा की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उदयनिधि स्टालिन को पेश होने का आदेश दिया था।

शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) की टिप्पणियों से उनका, उनके धर्म और हिंदू धर्म के लोगों का अपमान हुआ है।

अदालत ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए, 298 और 500 (मानहानि) के तहत अपराधों का संज्ञान लिया था।

उदयनिधि स्टालिन ने सितंबर 2023 में एक सम्मेलन को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है और इसे 'उन्मूलन' (समाप्त) किया जाना चाहिए। उनके इस बयान से राष्ट्रीय स्तर पर विवाद खड़ा हो गया था।

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment