BJD अब राज्यसभा में BJP को नहीं करेगी समर्थन

Last Updated 25 Jun 2024 08:50:12 AM IST

बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने सोमवार को अपनी पार्टी के नौ राज्यसभा सदस्यों के साथ बैठक की और उनसे 27 जून से शुरू होने वाले संसद के ऊपरी सदन के आगामी सत्र के दौरान एक ‘जीवंत और मजबूत’ विपक्ष की भूमिका निभाने का आह्वान किया।


बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक

बैठक में पटनायक (Naveen Patnaik) ने सांसदों से राज्य के हितों से संबंधित मुद्दों को उचित तरीके से उठाने को भी कहा। 

राज्यसभा में पार्टी के नेता सस्मित पात्रा (Sasmit Patra) ने कहा, ‘इस बार बीजद सांसद केवल मुद्दों पर बोलने तक ही सीमित नहीं रहेंगे, अगर केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ओडिशा के हितों की अनदेखी करती है तो वे आंदोलन करने के लिए दृढ़ हैं।’

भाषा
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment