Himachal Pradesh हिमाचल में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस पलटने से ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौत, तीन घायल

Last Updated 21 Jun 2024 10:15:14 AM IST

हिमाचल के शिमला जिले में कुद्दु-दिलतारी मार्ग पर शुक्रवार तड़के एक बस के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।


पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर उस दौरान हुई जब हिमाचल सड़क परिवहन निगम (HRTC) की बस कुद्दु से दिलतारी की ओर जा रही थी।

उसने बताया कि बस में सात लोग सवार थे।



शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि दुर्घटना में बस सवार बिरमा देवी और धन शाह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस चालक करम दास और परिचालक राकेश कुमार ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा, ‘‘दुर्घटना की प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।’’
 

भाषा
शिमला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment