Kallakurichi Hooch Tragedy: तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से मरनेवालों की संख्या 34 हुई, CM स्टालिन ने आर्थिक मदद देने का किया ऐलान
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 34 लोगों की मौत हो गई है। वहीं मुख्यमंत्री स्टालिन ने बताया कि जहरीली शराब की बिक्री करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
|
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने गुरूवार को बताया कि कल्लाकुरिचि जिले में मेथनॉल मिश्रित अवैध देशी शराब पीने से अब तक 34 लोगों की जान जा चुकी है।
मुख्यमंत्री स्टालिन ने अधिकारियों को इस मामले की जांच करने के लिए मद्रास उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बी गोकुलदास के नेतृत्व में एक सदस्यीय आयोग गठित करने का भी निर्देश दिया।
यह आयोग अवैध देशी शराब पीने से हुई मौत के कारणों की जांच करेगा। साथ ही ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों को लेकर सरकार से सिफारिशें करेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जहरीली शराब की बिक्री करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने अवैध देशी शराब पीने से जान गंवाने वाले 34 लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। इसके अलावा, उन्होंने अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों को 50,000 रुपये की सहायता देने की भी घोषणा की है।
Death toll due to Kallakurichi hooch tragedy rises to 34.
— ANI (@ANI) June 20, 2024
Tamil Nadu CM MK Stalin announces Rs 10 lakhs each for the family of deceased and Rs 50,000 each for the people under treatment. A one-man commission, comprising former judge Justice B Gokuldas, announced for probing the…
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि राज्य के गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक इस मामले की जांच करने के बाद एक रिपोर्ट भी पेश करेंगे।
Tamil Nadu CM M.K. Stalin holds a meeting on Kallkurichi hooch tragedy at the Secretariat in Chennai. pic.twitter.com/0PEJsWr1qV
— ANI (@ANI) June 20, 2024
जिलाधिकारी प्रशांत ने कल्लाकुरिचि में पत्रकारों को बताया कि अवैध देशी शराब पीने से 100 से अधिक लोग बीमार हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।
तमिलनाडु के राज्यमंत्री ईवी.वेलु ने बताया कि पीड़ितों में दो महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर भी शामिल है।
जिलाधिकारी प्रशांत ने बताया कि हालात से निपटने के लिए निकटवर्ती सरकारी मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञों सहित पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों को सेवा में लगाय़ा गया है। इसके अलावा जीवन रक्षक प्रणाली वाली कई एम्बुलेंस भी वहां मौजूद हैं।
वरिष्ठ मंत्री ई.वी. वेलु ने यहां संवाददाताओं को बताया कि ऐसा नहीं माना जाना चाहिए कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के शासन में अवैध देशी शराब की बिक्री हुई है, बल्कि पिछली सभी सरकारों के कार्यकाल के दौरान ऐसी घटनाएं हुई हैं।
उन्होंने कहा, ''हर सरकार (चाहे वह द्रमुक हो या अन्नाद्रमुक) ने ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की है। वर्तमान सरकार भी कड़ी कार्रवाई कर रही है।''
ई.वी. वेलु ने कहा, ''राज्य सरकार इस मामले में किसी को नहीं बख्शेगी।''
वेलु और तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए कल्लाकुरिचि में मौजूद हैं।
| Tweet |