Kanchanjunga Express Accident Update: आठ यात्रियों की मौत, 30 घायल; बारिश के कारण बचाव कार्य में आई बाधा

Last Updated 17 Jun 2024 10:12:39 AM IST

Kanchanjunga Express Accident Update: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में न्यू जलपाईगुड़ी के पास आज सुबह रंगापानी रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से आठ लोगों की मौत हो गई तथा 30 अन्य घायल हो गये। बचाव और राहत कार्य में बारिश होने से बाधा हो रही है।


पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा

दार्जिलिंग जिले के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय का कहना है कि हादसे में अब तक आठ लोगों के मारे गये हैं जबकि 25-30 लोग घायल हो गये हैं।

बता दें कि दुर्घटना आज सुबह न्यू जलपाईगुड़ी और रंगापानी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई । मालगाड़ी से टक्कर होने के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गये।

दुर्घटना स्थल पर मौके पर पहुंची राज्य सरकार और रेलवे की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।

हालांकि वहां बारिश होने के कारण राहत एवं बचाव कार्यों में दिक्कत आ रही है, जबकि स्थानीय लोग भी उनकी मदद कर रहे हैं।

ऐसे में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का एक बयान आया, जिसमें कहा कि रेलवे के "वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं"। उन्होंने कहा, "एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ पूरे तालमेल के साथ काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।"

मौके पर मौजूद राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी का कहना है कि हमें आशंका है कि कुछ और लोग अंदर फंसे हो सकते हैं, इसलिए हम फिलहाल गैस कटर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। गैस कटर के इस्तेमाल से उनकी जिंदगी खतरे में पड़ सकती है। चूंकि हम अभी मैन्युअल प्रक्रिया का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए बचाव कार्य की रफ्तार धीमी है। बारिश के कारण मुश्किल बढ़ गई है।"

रेल हादसे के बाद घायलों को सिलीगुड़ी के नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है।

बचाव कार्य में लगे अधिकारियों ने आशंका व्यक्त की है कि हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि अब भी कई लोग डिब्बों में फंसे हुए हैं।

एक ही ट्रेक पर दोनों ट्रेनें कैसे आई, इसके कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

वैसे सूत्रों के अनुसार, बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के लोकोपायलट ने सिग्नल की देखी करने की वजह से यह हादसा हुआ। लोकोपायलट ने क्यों अनदेखी की यह जांच का विषय है।

रेल मंत्री खुद मौके पर पहुंच सकते हैं।

कंचनजंगा एक्सप्रेस के कुछ यात्रियों ने कहा कि उन्होंने कम से कम तीन-चार टक्करों की आवाजें सुनीं।

सूत्रों के अनुसार, यह हादसा आज सुबह 8.45 बजे रंगपानी रेलवे स्टेशन पर हुआ।

मिली सूचना के अनुसार, कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से आ रही माल गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन सियालदाह जा रही थी।

बता दें कि यह हादसा इतना भीषण था कि कंचनंजगा एक्सप्रेस का एक डिब्बा मालगाड़ी के इंजन के ऊपर  आसमान की ओर उठ गया।

सूत्रों के अऩुसार, मिली जानकारी के अनुसार दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई थीं, जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ है।

कटिहार मंडल के रंगापानी और निजबाड़ी वाली स्टेशन के बीच में स्टेशन पर खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी।

कंचनजंगा एक्सप्रेस के करीब तीन बोगी पटरी से नीचे उतर गये। टक्कर इतनी जोर की थी कि एक बोगी-दूसरी बोगी पर चढ़ गया।

घटना की सूचना मिलते ही कटिहार रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में कटिहार और एनजेपी से एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वैन लेकर रेलवे के अधिकारी घटनास्थल की और रवाना हो गये।

भीषण दुर्घटना में एक्सप्रेस ट्रेन की पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये।

हादसे के कारण पश्चिम बंगाल को पूर्वोत्तर से जोड़ने वाले रूट पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने एक बयान में कहा, "दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुःखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर मैं स्तब्ध हूं। विस्तृत जानकारी का इंतज़ार है। बताया जा रहा है कि कंचनजंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गई है। बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।"

दर्घटना के तुरन्त बाद ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

घायलों को नजदीक के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।

Kanchanjunga Express Accident Update: रेलवे ने यह हेल्पलाइन नम्बर जारी किये हैं-

हेल्पलाइन नम्बर : 03323508794, 033-23833326, 033-25812128

कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगापानी और निजबाड़ी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई, एक्सप्रेस ट्रेन सियालदाह जा रही थी। एक्स्प्रेस ट्रेन निजबाड़ी से पहले खड़ी थी, एक ही पटरी पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार से मालगाड़ी ने ट्रेन को टक्कर मार दी।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, रेलवे अफसर और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गये हैं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

ट्रैक से बोगियों को हटाकर फंसे यात्रियों को निकालने का काम भी तेजी से किया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंचनजंगा की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं और कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

बता दें कि ट्रेन न्यू जलपाई गुड़ी से निकली ही थी और किशनगंज होकर सियालदाह जा रही थी।

सुरेन्द्र देशवाल
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment