Jammu & Kashmir : जम्मू-कश्मीर में मीरवाइज उमर फारूक और IAS अधिकारी पर अवैध भूमि आवंटन का मामला दर्ज

Last Updated 22 May 2024 06:27:45 AM IST

अवैध और अनधिकृत कस्टोडियन भूमि आवंटन मामले में जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक और एक IAS अधिकारी समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक

एसीबी सूत्रों के अनुसार, मीरवाइज और आईएएस अधिकारी उन 7 लोगों में शामिल हैं, जो राजस्व विभाग के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से कस्टोडियन भूमि आवंटन के फर्जी मामले में शामिल हैं।

क्या है मामला

सूत्र की मानें तो, "एसीबी द्वारा की गई शुरुआती जांच से पता चला है कि हजरतबल के सदरबल क्षेत्र में स्थित इमाम-उद-दीन की संरक्षक भूमि को सरकारी मंजूरी के बिना मीरवाइज उमर फारूक सहित लोगों को आवंटित किया गया और संरक्षक भूमि के आवंटन के लिए निर्धारित नियमों का भी उल्लंघन किया गया।"

बताया जा रहा है कि संरक्षक भूमि उन लोगों की है जो पाकिस्तान में हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर से संबंधित हैं और अब इस समय ये जमीनें सरकार की हिरासत में हैं और इस उद्देश्य के लिए एक अलग विभाग, कस्टोडियन या इवेक्यू प्रॉपर्टी विभाग का भी गठन किया गया था।

 

 

 

 

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment