जहां जाते हैं राहुल गांधी, वहां कांग्रेस को मिलते हैं कम वोट : रामदास आठवले

Last Updated 21 May 2024 04:33:09 PM IST

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को हरियाणा में मतदान होना है। इसे लेकर सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेता चुनाव प्रचार को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।


हरियाणा के सोनीपत पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले

हरियाणा के सोनीपत पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। आठवले ने सोनीपत में राहुल गांधी की होने वाली जनसभा पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी जहां भी जाते हैं, वहां कांग्रेस के वोट कम हो जाते हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए आठवले ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा मेरे अच्छे मित्र हैं, वो कांग्रेस के चुनाव प्रचार को लेकर चाहे जितना जोर लगा लें, लेकिन, जीत भाजपा की ही होगी।

रामदास आठवले ने कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक के साथ दलित समाज के लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत होगी।

आईएएनएस
सोनीपत


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment