Chhattisgarh Accident: कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरी, 17 की मौत, कई घायल

Last Updated 20 May 2024 04:33:12 PM IST

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।


हादसे के बाद शव इधर-उधर सड़क पर बिखरे पाए गए। बताया गया है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

हादसा तब हुआ जब तेंदूपत्ता तोड़कर मजदूर लौट रहे थे, तभी उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कवर्धा हादसे पर दुख जताया है। साव ने कवर्धा हादसे पर कहा, "यह बहुत दुखद घटना है...



कवर्धा एसपी अभिषेक पल्‍लव के अनुसार, घटना में 14 महिलाओं सहित 17 लोगों की मौत हुई है। यह घटना बाहपानी गांव के पास हुई है।



भाजपा नेता विजय शर्मा ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, "कवर्धा में पिकअप वाहन पलटने से 17 मजदूरों की मौत हो गई। ये खबर अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक संवेदनाएं उन परिवारों के साथ है, जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है। स्थानीय प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करने में जुटा है।"

कांग्रेस नेता दीपक बैज ने कहा, "17 मजदूरों की दुखद मौत विचलित करने वाली है। मैं प्रशासन से आग्रह करता हूं कि घायलों के इलाज के लिए उचित व्यवस्था की जाय।"

आईएएनएस
कवर्धा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment