तेलंगाना में होली से पहले के समारोहों के दौरान दो समूहों में झड़प और पथरबाजी के बात तनाव

Last Updated 26 Mar 2024 07:44:04 AM IST

शहर के बाहरी इलाके चेंगीचेरला में एक धार्मिक स्थल के निकट ‘‘तेज आवाज में संगीत बजाने’’ को लेकर कहासुनी के बाद अलग-अलग समुदायों से संबंध रखने वाले दो समूहों के सदस्यों में झड़प हुई और पथराव हुआ।


तेलंगाना पुलिस

रविवार शाम दो समूहों के बीच झड़प के बाद इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया। झड़प में चार लोगों को हल्की चोट आई। पुलिस ने दोनों समूहों को तितर-बितर कर दिया।

पुलिस के अनुसार, एक समूह ने रविवार को होली पूर्व समारोह से पहले धार्मिक स्थल के निकट लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करके गीत बजाए, जिसके बाद इबादत कर रहे दूसरे समूह ने (लाउडस्पीकर की) आवाज कम करने के लिए कहा, जिस पर दोनों समूहों के बीच कहासुनी हुई और एक-दूसरे पर पथराव शुरू हो गया।

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने सोमवार शाम इलाके का दौरा करने के बाद आरोप लगाया कि यह घटना ‘हिंदू महिलाओं’ पर हमला है और वह इसे निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाएंगे।

पुलिस ने हस्तक्षेप कर समूहों को तितर-बितर कर दिया। पुलिस ने बताया कि अधिकारियों की अनुमति के बिना लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया गया। तेलंगाना में 13 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है।

रचाकोंडा पुलिस आयुक्तालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दो मामले दर्ज किए गए हैं, जांच जारी है और स्थिति नियंत्रण में है।

अधिकारी ने आगे कहा कि वे वीडियो का भी सत्यापन कर रहे हैं और सबूत जुटाने के बाद मामलों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

इस बीच, कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों ने महिलाओं पर ‘हमला’ करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को इलाके में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जैसे ही अवरोधकों को हटाकर आगे बढ़ने की कोशिश की पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए ‘हल्का बल’ प्रयोग किया। प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे थे।

किशन रेड्डी ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि इलाके में एक बूचड़खाने में काम करने के लिए दूसरे राज्यों से आए ‘सांप्रदायिक कट्टरपंथियों’ ने झगड़ा किया और उन महिलाओं पर हमला किया जो अपनी परंपरा के अनुसार होली उत्सव का आयोजन कर रही थीं।

उन्होंने दावा किया कि 24 घंटे बीत जाने के बावजूद कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाजपा नेता ने पुलिस की अपर्याप्त कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस को किसी के प्रभाव में आए बिना कानून के अनुसार काम करना चाहिए क्योंकि लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ‘गुंडों के हमले’ को रोकने में ‘पूरी तरह से विफल’ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन सबके पीछे चेंगीचेरला का ‘बूचड़खाना माफिया’ है। भाजपा नेता ने दावा किया कि ‘‘क्षेत्र में अपराध का साम्राज्य स्थापित हो गया है।’’

भाजपा नेता ने सवाल किया,‘‘क्या किसी अन्य वर्ग के खिलाफ घटना होने पर पुलिस इस तरह की कार्रवाई करने का साहस कर पाएगी? नहीं। पुलिस की लापरवाही है क्योंकि वे हिंदू हैं, गरीब हैं, महिलाएं हैं और राजनीति नहीं करते, इसकी निंदा की जानी चाहिए।’’
 

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment