Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 3 आतंकवादियों, एक सहयोगी के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया
Last Updated 26 Mar 2024 08:41:22 AM IST
जम्मू-कश्मीर पुलिस की जांच इकाई (एसआईयू) ने सोमवार को पुलवामा अदालत में तीन आतंकवादियों और उसके एक सहयोगी के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया।
Jammu Kashmir police |
आरोप पत्र पुलवामा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अदालत में पेश किया गया,
आरोप पत्र में कहा गया है कि तीन आतंकवादी -- एहसानुल हक शेख, ओवैस फिरोज मीर और पाकिस्तान के निवासी अबरार उल इस्लाम और उसके सहयोगी पुलवामा के इश्तियाक नजीर डार पर यूएपीए की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गयी थी। पुलवामा थाने में केस दर्ज किया गया था। एहसानुल हक शेख और ओवैस फिरोज मीर दोनों पुलवामा के निवासी हैं।
इन पर आतंकवाद में शामिल होने का मामला दर्ज किया गया है।
_SHOW_MID_AD__
| Tweet |