Odisha: एम्स भुवनेश्वर के डॉक्टरों ने 9 साल के बच्चे की बचाई जान, फेफड़े से निकाली सुई

Last Updated 10 Feb 2024 09:47:07 AM IST

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)-भुवनेश्वर के चिकित्सकों ने नौ वर्षीय बच्चे के फेफड़े में फंसी सिलाई में इस्तेमाल होने वाली चार सेंटीमीटर लंबी सुई निकालकर उसकी जान बचा ली। अस्पताल के चिकित्सकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञों ने पड़ोसी पश्चिम बंगाल के रहने वाले लड़के के फेफड़े से सुई निकालने के लिए ‘ब्रोंकोस्कोपिक’ प्रक्रिया का इस्तेमाल किया।

ब्रोंकोस्कोपी एक पतली, रोशनी वाली ट्यूब (ब्रोंकोस्कोप) का उपयोग करके सांस की नली से फेफड़े में सीधे देखने की एक प्रक्रिया है।

डॉ. रश्मि रंजन दास, डॉ. कृष्णा एम गुल्ला, डॉ. केतन और डॉ. रामकृष्ण समेत बाल रोग विशेषज्ञों की टीम ने पिछले सप्ताह सुई निकालने के लिए ‘ब्रोंकोस्कोपिक’ प्रक्रिया का इस्तेमाल किया था।

डॉ. रश्मी रंजन दास ने कहा, “लगभग एक घंटे की इस पूरी प्रक्रिया के माध्यम से मरीज एक जानलेवा सर्जरी (थोरैकोटॉमी) से बच गया।”

‘थोरैकोटॉमी’ से लड़के की जान खतरे में पड़ सकता थी, क्योंकि इसमें फेफड़े के एक हिस्से को हटाने की आवश्यकता होती है।

प्रक्रिया के बाद चार दिन तक भर्ती रहे मरीज की हालत अब स्थिर है और वह ठीक होने वाला है।

एम्स भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष विश्वास ने चिकित्सकों की समर्पित टीम की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी।

 

भाषा
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment