CM सिद्दारमैया बोले- कर्नाटक में 4 साल तक सत्ता में रही BJP, बेंगलुरु में गड्ढे बंद नहीं कर पाई:

Last Updated 06 Dec 2023 04:05:46 PM IST

मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने बुधवार को कहा कि चार साल तक सत्ता में रहने वाली भाजपा बेंगलुरु की सड़कों के गड्ढे बंद नहीं कर सकी। वह बुधवार को बेलगावी हवाई अड्डे पर मीडिया से बात कर रहे थे।


मुख्यमंत्री सिद्दारमैया (फाइल फोटो)

'ब्रांड बेंगलुरु' के तहत काम नहीं होने के भाजपा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने कहा, "हमें सत्ता में आए अभी छह महीने ही हुए हैं। क्या भाजपा ने 'ब्रांड बेंगलुरु' बनाया?"

उन्होंने पूछा, ''हाईकोर्ट ने गड्ढे न भरने पर भाजपा सरकार को फटकार लगाई थी। उन्हें बेंगलुरु के बारे में बात करने का क्या नैतिक अधिकार है?”

एक बयान का जवाब देते हुए कि जब उत्तरी कर्नाटक में सत्र आयोजित हो रहे हैं तो सभी मंत्री तेलंगाना में हैं, सीएम ने कहा, “सभी मंत्री वहां नहीं हैं। एक-दो गये हैं क्योंकि काम भी करना है। केवल ज़मीर अहमद और डी.के. शिवकुमार को वापस आना चाहिए।

पूर्व सीएम एच.डी. कुमारस्वामी के इस बयान पर कि सिद्दारमैया विकास के बारे में कोई बात नहीं करते, केवल तुष्टीकरण की बात करते हैं, सीएम ने जवाब दिया कि उन्होंने कहा था कि "मुसलमानों सहित सभी समुदायों की रक्षा की जाएगी।"

 

आईएएनएस
बेलगावी, (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment