कर्नाटक में नेताओं को एक साथ लाने के लिए सम्मेलन की योजना बना रही है BJP

Last Updated 12 Oct 2023 01:49:22 PM IST

बीजेपी और जद (एस) के नेताओं को एक मंच पर लाने के लिए भाजपा आलाकमान कर्नाटक में एक विशाल सम्मेलन आयोजित करने की योजना बना रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे।


इस कार्यक्रम को लेकर सूत्रों ने कहा कि सम्मेलन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद आयोजित किया जाएगा। आलाकमान गठबंधन में जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं तक संदेश पहुंचाना चाहता है। योजना नई दिल्ली से किसी शीर्ष नेता, पीएम मोदी या अमित शाह, पूर्व सीएम बी.एस. येदियुरप्पा और पूर्व पीएम एच.डी. देवेगौड़ा और उनके बेटे पूर्व सीएम एच.डी. कुमारस्वामी एक साथ लाने की है।

सभी नेता गठबंधन की घोषणा करेंगे और कर्नाटक में कांग्रेस सरकार से मुकाबला करने का संकल्प लेंगे। हालांकि गठबंधन की घोषणा हो चुकी है। कुमारस्वामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है, लेकिन जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता अभी भी इस विकास को पचा नहीं पा रहे हैं।

भाजपा और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता दशकों से राज्य में जद (एस) को कट्टर प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखते रहे हैं। हालांकि जद (एस) ने दोनों दलों के साथ गठबंधन सरकार बनाई है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कड़वाहट और प्रतिद्वंद्विता अभी भी ताजा है। कड़वाहट को कम करने और कांग्रेस को स्थिति का फायदा उठाने से रोकने के लिए, पार्टी एक विशाल सम्मेलन बुलाने और आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिगुल फूंकने की योजना बना रही है।

हालांकि गठबंधन दक्षिण कर्नाटक के जिलों में भाजपा के लिए एक झटका साबित हो सकता है, जहां वह पैर जमा रही है, नेताओं ने समझाया कि जद (एस) के साथ हाथ मिलाने से निश्चित रूप से भगवा पार्टी को सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी का सामना करने में मदद मिलेगी जो कि मजबूत दिख रही है।

कांग्रेस मुस्लिम वोट बैंक के बीच सद्भावना बरकरार रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है, जिसने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी वोट दिया था। साथ ही, पार्टी विवादास्पद जाति जनगणना रिपोर्ट को स्वीकार करने की तैयारी कर एससी, एसटी और ओबीसी वोटों को भी लुभा रही है, जिसे सिद्दारमैया सरकार ने 2016 में अपने पिछले कार्यकाल के दौरान तैयार किया था। रिपोर्ट वोक्कालिगा और लिंगायत वोटों के प्रभाव को कमजोर करती है।

डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार कांग्रेस की ओर से वोक्कालिगा समुदाय का चेहरा बनकर उभर रहे हैं और सीएम सिद्दारमैया को लिंगायत विचारधारा के संस्थापक बसव दर्शन के अनुयायी के रूप में पेश किया जा रहा है।

हालांकि, कावेरी मुद्दे से निपटने के दौरान ईद-मिलाद जुलूस के दौरान भड़की शिवमोग्गा हिंसा से निपटने पर तुष्टिकरण के आरोप लगे। गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर के बयान में उपद्रवियों द्वारा हिंदुओं के घरों में घुसने और उन पर हमला करने की घटना को छोटी घटना बताया गया। लिंगायतों को दरकिनार करने की घटना के आरोपों ने भाजपा और जद (एस) को कांग्रेस सरकार पर हमला शुरू करने का सुनहरा मौका दे दिया है।

कुमारस्वामी ने पहले ही कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला किया है और कुछ हद तक वोक्कालिगा समुदाय को फटकार लगाई थी कि वे अब उनके स्थान पर उपमुख्यमंत्री शिवकुमार को चुनने के परिणाम भुगत रहे हैं और अब समय आ गया है कि वे जद (एस) में लौट आएं।
 

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment