चंद्रबाबू नायडू के बेटे लोकेश ने अमित शाह से की मुलाकात, कहा- जेल में मेरे पिता की जान को खतरा

Last Updated 12 Oct 2023 10:10:30 AM IST

तेलुगू देशम पार्टी के महासचिव नारा लोकेश ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और जेल में अपने पिता एवं आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व चंद्रबाबू नायडू की जान को खतरे की आशंका जताई।


बुधवार रात नई दिल्ली में शाह से मुलाकात करने वाले लोकेश ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी उन्हें निशाना बनाने के लिए राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम कर रहे हैं।

टीडीपी नेता ने बैठक के बाद 'एक्स' पर पोस्ट किया कि उन्होंने अमित शाह को आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी सरकार द्वारा राज्य मशीनरी के दुरुपयोग, चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ शासन के प्रतिशोध और जिस भयावह स्थिति में उन्हें जेल में रखा गया है, उससे अवगत कराया। उनकी जान को खतरा है।

लोकेश ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि एक तरफ नायडू को गिरफ्तार किया गया है, वहीं दूसरी तरफ जांच के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उनकी मां भुवनेश्वरी और पत्नी ब्रह्माणी के लिए भी समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रही है।

अमित शाह ने कथित तौर पर चंद्रबाबू नायडू के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, जो कौशल विकास निगम मामले में पिछले महीने गिरफ्तारी के बाद से राजमुंदरी सेंट्रल जेल में बंद हैं।

लोकेश ने गृह मंत्री को अपने और अपने पिता के खिलाफ दर्ज मामलों के बारे में जानकारी दी। अमरावती इनर रिंग रोड मामले में टीडीपी महासचिव से अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने दो दिनों तक पूछताछ की।

सीआईडी ने अमरावती इनर रिंग रोड और एपी फाइबरनेट मामलों में नायडू के खिलाफ प्रिजनर ट्रांजिट (पीटी) वारंट भी जारी किया है।

टीडीपी सुप्रीमो को अंगल्लू हिंसा मामले में गिरफ्तारी का भी सामना करना पड़ रहा है।

बैठक के दौरान भाजपा की आंध्र प्रदेश इकाई की अध्यक्ष डी. पुरंदेश्वरी और भाजपा की तेलंगाना इकाई के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी भी मौजूद थे।

बैठक के बाद पुरंदेश्वरी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ''लोकेश ने अमित शाह जी को राज्य सरकार और शीर्ष नेतृत्व वाले नेताओं के प्रतिशोध के बारे में विस्तार से बताया। अब केंद्र पर आरोप लगाने वालों को जवाब देना होगा कि अगर गिरफ्तारी के पीछे भाजपा का हाथ था तो अमित शाह जी लोकेश को मिलने का समय क्यों देंगे!''
 

आईएएनएस
अमरावती


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment